-मेहगांव थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 10 मार्च। रंगों के त्यौहार होली के पावन पर्व पर सोमवार शाम थाना परिसर मेहगांव मे शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशानुसार एसडीओपी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शक्ति सिह यादव ने शांति समिति की बैठक का आयोजन रखा।
रंगों के त्यौहार होली के पावन पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए दिशानिर्देश करते हुए समझाइश देते हुए थाना प्रभारी कहा कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस की ओर से अपील की गई है कि शांति सदभावना के साथ रंगो के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसआई मनोज रावत ने शांति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की हालत में कोई वाहन न चलाए, नशे की हालत मे पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गली-मोहल्ले में नशे की हालत में कोई कभी किसी को परेशानी होती है, तो तत्काल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। शांति समिति की बैठक में भागीरथ गुर्जर, शहर काजी हापिज शहीद, इलियास खान एडवोकेट, भारत सिंह, जयकुमार जैन, टिल्लू कनाथर, संदीप जैन, पारस जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।