वाक्या नायब तहसीलदार गोहद का है। जहाँ तहसील कार्यालय के बाबू ने सुविधा शुल्क के रुपए वापस मांगने पर दलित महिला के साथ अभद्रता कर मारपीट की
भिण्ड,गोहद 20जनवरी:- नायब तहसीलदार न्यायालय व्रत एंडोरी के कार्यालय में बाबू द्वारा दलित महिला के साथ मारपीट करने का बीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कार्यालय में पदस्थ अन्य व्यक्ति महिला के पति को पकड़े हुए है तथा बाबू महिला के साथ मारपीट कर रहा है। इसके बाद महिला को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बाबू से काम के एवज में दी गई सुविधा शुल्क 10 हजार रुपए वापस मांग लिए। गोहद जनपद के लोधे की पाली में निवास करने वाली श्रीमती दीपा पत्नी रामौतार जाटव को वर्षों पूर्व दिया गया पट्टा आज रट्टा करवा रहा है। श्रीमती दीपा के पति रामौतार एवं पोथीराम के अलग अलग पट्टा है, जिसे ऑनलाइन किया जाना है। ऑनलाइन प्रक्रिया के संदर्भ में पट्टाधारी तहसील कार्यालय व्रत एडोरी पहुंचे। यहां पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ से चर्चा हुई और उन्होंने जिसमें 10 हजार रुपए रामौतार एवं पांच हजार रुपए पोथीराम सहित कुल 15 हजार रुपए की मांग की।
यह वाक्या करीब छह माह पूर्व का है। पट्टाधारी निरन्तर बाबू के संपर्क में थे, बाबू आजकल आजकल कर रहा था। पीडि़ता ने बताया कि बाबू ने मुझ से पट्टे की नकल भिण्ड से लाने को कहा, वो भी लाकर दे दी। आज हम कार्यालय पहुंचे तो हमने अपने काम के बारे में बाबू से कहा, तो बाबू बोला कि तुम्हारा काम मेरे बस में नहीं है। तो मैने कहा कि मेरे पैसे वापस करो, मेरे द्वारा पैसा वापस मांगने पर उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मेरे बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। पीडि़ता का कहना है कि मुझे न्याय चाहिए, क्या मैं मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना नहीं हूं।