कांमाक्षा देवी मन्दिर पर दो दिवसीय मेला का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 08 जनवरी। आलमपुर नगर में स्थित कांमाक्षा देवी छोटी माता मन्दिर पर बुधवार से दो दिवसीय विशाल मेला का शुभारंभ हो गया है।
मेला में आलमपुर, दबोह, भगुआपुरा, सेवढा, भाण्डेर सहित कई जगह के व्यापारियों ने विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई हंै। बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग मेला में पहुंचे। मेला में पहुंची महिलाएं एवं पुरुषों ने सबसे पहले कांमाक्षा देवी छोटी माता के दर्शन कर प्रसाद चढाया। इसके पश्चात मेले में घूम फिर कर घर गृहस्थी का सामान खरीदा, तो वहीं बच्चों ने खाने पीने की वस्तुओं एवं झूले का आनंद लिया।