ट्रॉला-ऑटो की टक्कर में पति-पत्नी और बेटे की मौत

-दो साल के बेटे का इलाज कराकर ऑटो से गांव लौट रहे थे माता-पिता

भिण्ड, 17 दिसम्बर। ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रॉला चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक पावई थाना इलाके के ग्राम दीखतन का पुरा निवासी अनिल बघेल उम्र 31 साल, पत्नी आरती बघेल उम्र 28 साल, अपने करीब दो वर्षीय बेटे गणेश का जिला अस्पताल भिण्ड से इलाज कराकर सोमवार की देर शाम ऑटो क्र. जी.जे.05 सी.एक्स.4763 से वापस अपने गांव दीखतन का पुरा लौट रहे थे। ग्वालियर रोड पर दबोहा मोड के पास त्रिमूर्ति धर्मकांटा के सामने अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रॉला क्र. एच.आर.38 ए.सी.0787 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए ऑटो में सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में पति-पत्नी एवं बच्चे को गंभीर चोटें आईं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आरती और बेटे गणेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा अनिल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड दिया। देहात थाना पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है, मंगलवार सुबह तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। यहां बता दें कि अनिल गुजरात में ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और कुछ दिन पहले ही वह गांव आए थे। अपने दो वर्षीय बेटे गणेश की तबियत खराब होने पर उसे ऑटो से लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिण्ड गए थे।