भिण्ड, 17 दिसम्बर। अटेर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण सिंह जादौन की पुण्यतिथि पर 18 दिसंबर को अटेर जनपद में स्थित उनके गृहगांव अहरौली घाट में डॉ. रामकृष्ण सिंह जादौन, स्मृति आयोजन समिति के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
स्व. जादौन के पुत्र विक्रम सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर 18 दिसंबर को दिन में 12 बजे से गृहगांव अहरौली घाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि सभा, संगोष्ठी के अलावा जिले के कवियों द्वारा काव्यांजलि का भी आयोजन होगा। यह कार्यक्रम स्व.डॉ. रामकृष्ण सिंह जादौन, स्मृति आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।