सेवार्थ जनकल्याण समिति द्वारा अंडर-16 फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित
भिण्ड, 09 नवम्बर। सेवार्थ कल्याण समिती गोहद एवं ग्वालियर की ओर से गोहद में 10 टीमों के 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। उदघाटन सत्र पूर्व संभाग आयुक्त राजीव शर्मा तथा भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, शा. अरविन्द महाविद्यालय गोहद के प्राचार्य आसाराम सगर की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
फुटबॉल क्रांति के शुभारंभ अवसर पर पूर्व संभाग आयुक्त राजीव शर्मा ने भिण्ड जिले के युवाओं को फुटबॉल में छिपे रोजगार और प्रतिष्ठा के अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि भिण्ड जिले के हर गांव में और नगर के हर वार्ड में शहडोल की तरह फुटबॉल क्लब बने। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने शहडोल की धरती पर फुटबॉल का जो बीच रोपित किया उसकी महक दिल्ली दरबार तक पहुंची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं शहडोल के ग्रामीण अंचलों के लगभग 100 कप्तानों से मिलकर फुटबॉल के प्रति उनके रुझान को जानकर इतना प्रसन्न हुए कि उन्होंने अपने ‘मन की बात’ सीरीज में शहडोल की फुटबॉल की चर्चा के अतिरिक्त बनारस स्टेडियम में उद्घाटन सत्र के दरमियान शहडोल और मप्र की चर्चा की, सेवार्थ पाठशाला फुटबॉल के प्रति जो आकर्षण पैदा कर रही है वह खेल के साथ-साथ स्वस्थ वातावरण, स्वस्थ शरीर और स्वास्थ्य तीनों के लिए अत्यंत लाभदायक है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खिलाडियों का हौसला बढाते हुए यह कहा कि हमारे भिण्ड जिले के खिलाडी किसी से कम नहीं है और जिले में फुटबॉल को आगे बढाने का प्रयास शासन-प्रशासन करेगा। उन्होंने कहा कि सेवार्थ पाठशाला की इस मुहिम में प्रशासन का पूरा योगदान सदैव रहेगा, आप सभी जो पुनीत कार्य कर रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय है, पूर्व कुलपति एलएनआईपीई विवेक पांडे स्वयं जिला ग्वालियर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, उनके मार्गदर्शन में यह टूर्नामेंट नियमों के अनुरूप खेला गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवार्थ पाठशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश दीक्षित ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सचिव एवं पूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे, मोहनलाल अहिरवार, राकेश पांडे, कार्यक्रम संयोजक राहुल शर्मा, प्रो. राकेश शर्मा, भिण्ड जिले के समाजसेवी, स्कूल कॉलेज के छात्र एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
फुटबॉल टूर्नामेंट में फायनल मैच आज
सेवार्थ जनकल्याण समिति गोहद चौराहा इकाई द्वारा शा. महर्षि अरविंद महाविद्यालय खेल परिसर में दो दिवसीय अंडर-16 फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को सेमी फायनल और फायनल मैच खेले जाएंगे। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव मौजूद रहेंगे।