भिण्ड के धावक रामभरत राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

भिण्ड, 09 नवम्बर। स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता विगत दिवस प्रदेश के छतरपुर में संपन्न हुई, जिसमें भिण्ड के किशोरी पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र रामभरत पुत्र गुड्डी देवी-स्व. राजेश सिंह ने तीन हजार मीटर दौड में द्वितीय स्थान पर आकर के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन सुनिश्चित कर लिया है।
रामभारत को एथलेटिक्स का प्रशिक्षण बृजबाला यादव द्वारा दिया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन से आठ नवंबर तक छतरपुर एथलेटिक स्टेडियम में खेली गई। राम भरत जिले के एकमात्र खिलाडी रहे जिन्होंने भिण्ड के लिए मेडल प्राप्त किया। उनकी इस कामयाबी पर किशोरी पब्लिक स्कूल में उन्हें शील्ड और शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रिपल जंप में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली सेजल भदौरिया को भी सम्मानित किया गया। उनकी इस कामयाबी पर जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक असित यादव, स्कूली खेल अधिकारी आनंद द्विवेदी, अवध खेमरिया, विष्णु कुशवाह, खेल विभाग से रामबाबू कुशवाहा, प्रशिक्षक बृजबाला यादव, शिवकुमार शर्मा, राहुल मिश्रा सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।