अवैध बसूली नहीं देने पर किया हवाई फायर, मामला दर्ज

भिण्ड, 04 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत फैक्ट्री मालिक द्वारा अवैध बसूली नहीं देने पर आरोपी कट्टे से हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 308(2), 110, 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अमित कुशवाह पुत्र शिवसिंह उम्र 24 साल निवासी स्वतंत्र नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह आरोपी जितेन्द्र उर्फ लला फौजी पुत्र रामबरन निवासी समीर नगर भिण्ड उसकी अमित ट्रेडिंग कंपनी की फैक्ट्री वाले प्लॉट पर आया और अवैध बसूली मांगने लगा। जब फरियादी ने बसूली देने मना किया तो आरोपी ने कट्ट से हवाई फायर कर दिया, जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड गए।