ट्रक ने बाइक चालक को रौंदा, हुई मौत

भिण्ड, 01 नवम्बर। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में बाइक चालक को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस को सूचना देने के बाद भी शव एक घंटे तक सडक पर पडा रहा। युवक दतिया का रहने वाला था और दिवाली मनाने बाइक से घर जा रहा था। पुलिस द्वारा मृतक के परिवार जनों को युवक की मौत की सूचना दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार दतिया जिले के गुमान का पुरा निवासी मनोज पुत्र रामनरेश राठौर उम्र 20 साल बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजे बाइक से ग्वालियर से मालनपुर आ रहा था। टुकेडा गांव के नजदीक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को छोडकर फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम गोहद में किया जा रहा है। मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी का कहना है कि मृतक के परिवार जनों को सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिवार का कोई भी मालनपुर थाने नहीं पहुंचा था।