– खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी
भिण्ड, 24 अक्टूबर। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी, रीना बमल एवं जेएसओ अजय अस्थाना की टीम ने तहसील गोरमी स्थित कैथ का पुरा खाटू श्याम डेयरी प्रो. बृजेश कुमार से मावा, दूध, घी एवं ग्लूकोज पाउडर के नमूने संग्रहित किए।
बृजेश कुमार मावा बनाने में ग्लूकोज पाउडर का इस्तेमाल कर रहे थे। इस आधार पर डेयरी को बंद कराया गया एवं लायसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई। मालनपुर विकास खण्ड गोहद के ग्राम लटकनपुरा स्थित श्याम बाबा डेयरी प्रो. राजाराम गुर्जर से मावा का नमूना एवं ग्राम टुडीला स्थित कृष्णा डेयरी प्रो. रविन्द्र गुर्जर, मौके पर उपस्थित व्यक्ति अकबर सिंह गुर्जर से दूध, पनीर, घी के नमूने लिए गए। उक्त नमूने जांच वास्ते भोपाल भेजे जाएंगे। बृजेश कुमार कैथ का पुरा की डेयरी से घी मात्रा 140 किलो कीमत 70 हजार रुपए एवं ग्लूकोज पाउडर सात किलो कीमत 700 रुपए का माल को जब्त किया गया।