भिण्ड, 23 अक्टूबर। वृद्ध पिता की देखभाल न करते हुए कलयुगी बेटों द्वारा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती थी। मामले में पीडित वृद्ध पिता द्वारा शिकायत किए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोषी बेटों के विरुद्ध वरिष्ठ नागरिक कल्याण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार पीडित धीरसिंह राजावत उम्र 73 साल निवासी ब्रह्मपुरी ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके बेटे राजपाल सिंह राजावत और अर्जुन सिंह राजावत द्वारा क्रूरता करते हुए आए दिन मारपीट की जाती है। बेटों द्वारा मारपीट करने के साथ उसे खाना नहीं देते हैं और जान से मारने की धमकी दी जाती है। आएदिन मिलने वाली इस प्रताडना से तंग वृद्ध पिता द्वारा कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई। जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने राजपाल सिंह और अर्जुन सिंह के विरुद्ध वरिष्ठ नागरिक कल्याण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया।