-खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी
भिण्ड, 22 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर निरंतर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
इसके अंतर्गत मंगलवार को थाना गोहद चौराहे पर आयशर वाहन को गोहद चौराहा थाना प्रभारी के सहयोग से रोका गया। वाहन में मावा की 55 डलियां संग्रहित थीं, जिनका कुल वजन 2750 किग्रा (27.5 क्विंटल) मावा जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत सात लाख 70 हजार रुपए है। सतेन्द्र सिंह नरवरिया ग्राम सोनी तहसील मेहगांव से जप्त मावा से विधिवत पांच नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भोपाल भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल द्वारा सतेन्द्र सिंह नरवरिया से पूछताछ करने पर पता चला कि वाहन में रखी डलियों के मालिक सतेन्द्र सिंह नरवरिया ग्राम सोनी तहसील मेहगांव, अनोद नरवरिया ग्राम रजपुरा, संदीप भदौरिया ग्राम मसूरी, सूरज सिंह भदौरिया उर्फ गुड्डू ग्राम मानहड तहसील मेहगांव, रायसिंह नरवरिया ग्राम जरपुरा तहसील मेहगांव हैं। उक्त मावा गांवों में संचालित डेयरियों से एकत्रित कर ग्वालियर जा रहा था। ग्वालियर से उक्त मावा का परिवहन अन्य जगहों पर भी किया जाना था।