सडक पर मिले दस्तावेज और रुपए हकदार को खोज कर लौटाए

भिण्ड, 22 अक्टूबर। आए दिन बडे एवं छोटे शहर में लूट की खबरों से रूबरू होता रहता है। पैसे लेकर सही सलामत लोग घर पहुंचते है तो उन्हें यकीन होता है कि वह पहुंच गए हैं। रास्ते में हर कोई एक दूसरे अंजाने व्यक्ति को शक की नजर से देखता है।
वैसे में हमारे बीच से अगर यह खबर आए की किसी अंजान व्यक्ति के पॉलीथिन में रखा जरूरी कागजात एवं कुछ पैसे गिर जाते है और जिसे पैसे ओर कागजात मिलते हैं, वह ढूंढकर उस व्यक्ति को पैसे वापस कर देता है तो कितनी सुकून देने वाली बात होगी। कुछ ऐसा ही हुआ है नगर दबोह में जहां सोमवार सुबह एक किसान के जरूरी दस्तावेज ओर पैसे रखी एक पॉलीथिन गिर जाती है, वहीं के एक स्थानीय दुकानदार 23 वर्षीय भरत प्रजापति को मिलती है। रात के समय घर जाता है तो एक पालीथिन में एटीएम कार्ड दिखता है, उठाकर पॉलीथिन खोलता है तो उसमें दो एटीएम कार्ड, फोटो और 500 रुपए रखे होते हैं फिर वह मिले रुपए के असली मालिक को खोजना शुरू करता है। सोशल मीडिया पर सूचना खबर डलवाता है जिसके बाद असली मालिक का पता चलता है और इस तरह सुबह 11 बजे गिरी हुई पॉलीथिन का सामान अपने हकदार के पास सुबह 11 बजे पहुंच जाता है।
इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले भरत प्रजापति ने कहा कि उनके पिता कहते हैं कि गलत का पैसा गलत में ही चला जाता है, इसलिए वह सिर्फ मेहनत से इकट्ठा किए पैसों को ही अपना समझते हैं। उन्होंने कहा कि जिनका पैसा गिरा था उनको जब मैंने पैसे वापस किए तो उनके द्वारा दिया गया शुभकामना ही मुझे आगे बढाएगी और चेहरे की खुशी जीवनभर याद रहेगी। किसान सुरेश निवासी वार्ड चार ने बताया 500 रुपए ही थे, कागजात जरूरी दस्तावेज थे, पैसे कम ज्यादा मायने नहीं रखते। लोगों के अंदर आज भी इंसानियत जिन्दा है, इससे ज्यादा खुशी की बात कुछ नहीं होंगी, भरत जैसे ईमानदार लडको भगवान हमेशा सलामत रखे।

इनका कहना है-

भरत प्रजापति को धन्यवाद, जिस व्यक्ति के दस्तावेज ओर रुपए थे उसको ईमानदारी दिखाकर लौटा दिए, यूको बैंक ब्रांच दबोह उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
महावीर शर्मा, प्रबंधक यूको बैंक ब्रांच दबोह