– कलेक्टर ने दिए सभी डीडीओ को निर्देश
भिण्ड, 22 अक्टूबर। शासन के आदेशानुसार दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए माह अक्टूबर 2024 का वेतन 28 अक्टूबर को एवं उसके पश्चात तिथियों में भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देष दिए है कि अधिकारी/ कर्मचारियों का वेतन कोषालय भिण्ड में 25 अक्टूबर तक प्रेषित कर दें। जिससे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को वेतन का भुगतान दीपावली के पहले कोषालय द्वारा किया जा सके।