पति सहित छह लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताडना का मामला दर्ज

भिण्ड, 22 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत पुरानी बस्ती भिण्ड निवासी एक विवाहित महिला ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 85, 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया पूनम शाक्य पत्नी दीपक कुमार शाक्य उम्र 36 साल निवासी पुरानी वस्ती भिण्ड (मायका), हाल 17 बटालियन एसएएफ भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर 29 जनवरी 2020 से लेकर आज दिनांक तक उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर उसे मानसिक वं शारीरिक रूप से प्रताडित करते आ रहे हैं, उन्होंने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया के आरोपी पति दीपक शाक्य, ससुर कल्यान के अलावा प्रेमवती, बीरेन्द्र, साधना करोठिया, अजीत करौठिया निवासीगण न्यू साकेत नगर तानसेन रोड ग्वालियर के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।