भिण्ड, 21 अक्टूबर। आत्म निर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा 22 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आईटीआई लहार रोड भिण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवक आवेदन कर रोजगार मेले का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, मेले में बेरोजगार आवेदक उम्र 18 से 40 तक फील्ड ऑफीसर, सेल्समेन, स्वास्थ्य सलाहकार, ब्रांच मैनेजर/ असिस्टेट मैनेजर/ सेल्स ऑफीसर, सुरक्षा/ गार्ड/ कंप्यूटर ऑपरेटर/ सुपर वाईजर के लिए कक्षा 10वीं से लेकर स्नातक तक आवेदन कर सकते हैं। मेले में कंपनी एलआईसी भिण्ड, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, पुखराज हैल्थ केयर ग्वालियर, नौकरी फाई डाट कॉम भिण्ड, एक्सिस बैंक गुणगांव एवं ईगल सिक्योरटी शिवपुरी भाग लेगी। जिसमें आवेदक साक्षात्कार के समय 10वीं, 12वीं, स्नातक की मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित एवं पासपोर्ट साइज के तीन फोटाग्राफ लेकर आए मेले में भाग लेने हेतु कोई पंजीयन शुल्क नहीं है।