नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी को दबोचा

भिण्ड, 20 अक्टूबर। गोरमी थाना पुलिस ने विगत करीब साढे तीन माह पहले बहला फुसलाकर अपहृत कर ले जाई गई नाबालिग लडकी को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 30 जून 2024 को फरियादी ने थाना गोरमी पहुंचकर रिपोर्ट की कि उसकी लडकी उम्र 17 साल आठ माह को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है, रिपोर्ट पर से अपराध क्र.148/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपहृता की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी गोरमी उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर अलग-अलग जगह दविश दे कर अपहृता को दस्तयाब कर प्रकरण में धारा 366, 376, 376(2)एन भादंवि, 5/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। शनिवार को आरोपी को मुखविर की सूचना पर बीटीआई तिराहा भिण्ड से गिरफ्तार कर उपजेल मेहगांव भेजा गया।