– डॉ. संदीप सिंह जादौन अध्यक्ष निर्वाचित
ग्वालियर, 16 अक्टूबर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) ग्वालियर में गुरुवार को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन 2024 के लिए चुनाव संपन्न हुए। जिसें पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से निर्विरोध किया गया है।
मुख्य चुनाव प्रभारी प्राध्यापक डॉ. सुरेन्द्र सिंह यादव और प्राध्यापक डॉ. ऋतु निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन डॉक्टरों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया है, उनमें अध्यक्ष पद के लिए डॉ. संदीप सिंह जादौन (निश्चेतना विभाग), सचिव पर पर डॉ. प्रशांत अग्रवाल (हड्डी रोग विभाग), उपाध्यक्ष पद पर डॉ. शत्रुघ्न सिंह तोमर (हड्डी रोग विभाग) एवं डॉ. रश्मि दीक्षित (स्त्री एवं प्रसूति विभाग) को चुना गया है। चुनाव प्रभारी ने बताया कि यह चयन सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से निर्विरोध हुआ है और जल्द ही शेष चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सीनियर डॉक्टरों ने अपने जूनियर डॉक्टरों द्वारा दिखाए गए सहयोग और सहमति के लिए आभार प्रकट किया है और आगे की कार्यकारिणी की घोषणा जल्द ही किए जाने की बात कही है।