पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

भिण्ड, 22 अक्टूबर। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत भिण्ड के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डॉ. सतीश कुमार एस रिटर्निंग अधिकारी, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड उदयसिंह सिकरवार सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत गोहद के लिए तहसीलदार रामजीलाल वर्मा रिटर्निंग अधिकारी, नायब तहसीलदार देहगांव निशिकांत जैन, उपयंत्री जल संसाधन गोहद नरेन्द्र सिंह भदौरिया, उपयंत्री जलसंसाधन गोहद राजकुमार अग्रवाल पशु चिकित्सक गोहद विनोद कुमार शर्मा, रघुवीर सिंह भदौरिया, आनंद त्रिपाठी, उपयंत्री जल संसाधन गोहद एमएस कुशवाह, डीके सोलंकी, उपयंत्री आरईएस गोहद अनिल कुमार श्रीवास्तव, उमेश तिवारी एवं आशुतोष श्रीवास्तव सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।
जनपद पंचायत मेहगांव के लिए तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नायब तहसीलदार मेहगांव रंजीत सिंह कुशवाह, उपयंत्री जल संसाधन उपखण्ड मेहगांव सुरेश कुमार शर्मा, उपयंत्री जल संसाधन गोरमी प्रवीण श्रीवास्तव, उपयंत्री जल संसाधन मेहगांव नरेश जैन, वीरसिंह चौरसिया, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग मेहगांव बृजमोहन शर्मा, पशु चिकित्सक मेहगांव भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, पशु चिकित्सा सहायक गोरमी आरपी शर्मा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव श्याम किशोर भारद्वाज, सहायक यंत्री जल संसाधन गोरमी नवाब सिंह त्यागी, पशु चिकित्सा सहायक रजनीश शर्मा एवं उपयंत्री आरईएस मेहगांव राघवेन्द्र पचौरी बनाए गए हंै। जनपद पंचायत अटेर के लिए तहसीलदार मनोज कुमार सिंह रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार अटेर अनीस कुमार धाकड, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग अटेर प्रदीप कुमार शर्मा, पशु चिकित्सक अटेर संजय सिंह राठौर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अटेर कृष्णगोपाल शर्मा, पशु चिकित्सक अटेर स्वदेश थापक, पशु चिकित्सा किशूपुरा ऋषिकेश, उपयंत्री आरईएस अटेर पवन श्रीवास, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास अटेर राहुल गुप्ता, सहकारिता विस्तार अधिकारी अटेर संजय श्रीवास्तव, उपयंत्री आरईएस अटेर लोकेन्द्र वर्मा एवं हरेन्द्र सिंह होंगे।
जनपद पंचायत भिण्ड के लिए तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य को रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नायब तहसीलदार उमरी अरविन्द कुमार शर्मा, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्र.2 अमर सक्सेना, उपयंत्री जल संसाधन क्रमांक एक भिण्ड आरके यादव, विनोद सिंह, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्र.एक भिण्ड दिनेश कुमार श्रीवास्तव, पषु चिकित्सा सहायक नयागांव गणेश शंकर मिश्रा, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड आरके चतुर्वेदी, पशु चिकित्सक भिण्ड शेखर सिंह चौहान, पषु चिकित्सक भिण्ड अभिषेक यादव बनाए गए हंै। जनपद पंचायत रौन के लिए नायब तहसीलदार रौन रामनिवास धाकड़ को रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नायब तहसीलदार मिहोना राजेन्द्र कुमार मौर्य, पशु चिकित्सक इन्दुर्खी देवव्रत कोस्ती, परियोजना अधिकारी एबावि रौन अजयदेव, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन करन सिंह कुशवाह, पशु चिकित्सा सहायक मिहोना अतुल शर्मा को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत लहार के लिए नायब तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज को रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नायब तहसीलदार लहार आशीष अग्रवाल, उपयंत्री आरईएस लहार आनंद सिंह चौहान, उमेश तिवारी, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग उप संभाग लहार राधाकांत द्विवेदी, पशु चिकित्सक लहार मनोज कुमार शर्मा, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग लहार सतीश कुमार, पशु चिकित्सक आलमपुर पवन कुमार राजपूत एवं उपयंत्री जल संसाधन लहार तनुज जादौन को नियुक्त किया गया है।