भिण्ड, 18 जून। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कनावर में जहरीला पदार्थ खाने से एक किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर ली है।
जानकारी के अनुसार श्रीमती रंजनी पत्नी नरेश केवट उम्र 22 साल निवासी बछेछाखुर्द, थाना बेलाताल, जिला महोवा उप्र, हाल बालाजी ईंट भट्टा जिंद की गढिय़ा कनावर ऊमरी ने पुलिस को सूचना दी कि गत बुधवार को भारती पुत्री संतू केवट उम्र 16 साल निवासी सेवड़ी पनवाड़ी, जिला महोवा, हाल बालाजी ईट जिंद की गढिय़ा कनावर ऊमरी ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड़ दिया।