ऊमरी वासियों को मिलेगी पानी की समस्या से निजात

विधायक संजीव सिंह ने पानी की टंकी निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

भिण्ड, 21 अक्टूबर। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने गुरूवार को ग्राम पंचायत ऊमरी में 269.08 लाख की लागत से टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। ऊमरी क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या निजात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। जल जीवन मिशन योजना के तहत नल-जल योजना से स्वीकृत ऊमरी गांव में 269.08 लाख की लागत से टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह ने टंकी निर्माण के लिए पहल की। विधायक की पहल पर शासन ने एक टंकी के निर्माण की स्वीकृत दी।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ऊमरी में मैंने अपनी निधि से एक सामुदायिक भवप स्वीकृत किया है, उसका भी भूमि पूजन जल्द कराया जाएगा। विधायक ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और उन्हें निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने गांव में खराब हैण्डपंपों को जल्द सही करवाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह यादव पुन्नू, पूर्व अजीत सिंह भदौरिया, उदयवीर सिंह नेता गेहवद, भगवान सिंह, मनोज सिंह, वीरेन्द्र सिंह यादव, नीरज यादव, जितेन्द्र, सुरेन्द्र यादव, फाईटर, विजय कुेशवाह, बली यादव, नीरज यादव ठेकेदार इटावा, नरेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।