-किसान नेताओं ने जिलाधीश के नाम मौ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
भिण्ड, 26 सितम्बर। मप्र किसान सभा एवं किसान यूनियन के नेता गुरूवार को मौ गोलंबर पर एकत्रित हुए। यहां से रैली निकाली गई जो पुरानी नगर पालिका मौ पहुंची। यहां रैली सभा में तब्दील हो गई।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष एवं गोहद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौ बिजली कंपनी में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री लोकेन्द्र सिंह राणा की कारगुजारियों से मौ क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। विभाग के कर्मचारियों को छोडकर उक्त कनिष्ठ यंत्री ने कुछ प्राईवेट लोगों की गैंग तैयार की है। यह गैंग बिजली चोरी के झूठे प्रकरण बनाने की धमकी देकर, लोगों को डरा धमकाकर उनसे धन उगाही में लगी है। जिन लोगों के द्वारा इनको मोटी रकमें नहीं दी जाती उन सैकडों लोगों के बिजली चोरी के प्रकरण बनाए जा चुके हैं।
सभा को संबोधित करते हुए मप्र किसान सभा के जिला महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि उक्त कनिष्ठ यंत्री की कारगुजारियों से सरकार के मंत्री, विधायक एवं प्रशासन के आला अधिकारी से सब बाकिफ हैं। लेकिन भ्रष्टाचार से लूटी गई राशि का बडा हिस्सा इन तक पहुंच रहा है। इसलिए इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही। उक्त कनिष्ठ यंत्री इनके लिए कमाऊ पूत बना हुआ है। भाजपा सरकार में बैठे नेता मौ गोहद क्षेत्र को चारागाह समझने लगे हैं। यह सपना उनका पूरा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में एक तरफ जनता परेशान हैं, तो दूसरी तरफ सत्ता पार्टी के नेता अपनी तिजोरियां भरने में लगे हुए हैं। आठ दिन पहिले उक्त कनिष्ठ यंत्री का एक आडियो वायरल हुआ है। जिसमें यह अपने अधीनस्थ कर्मचारी को सीटी खराब करने के निर्देश दे रहा है। जिसकी कीमत लगभग 25 हजार होती है। यदि कोई लोकसेवक लोक संपत्ति को ही नष्ट करवा रहा है, तो यह अपराध की श्रेणी में आता है।
इस दौरान जिला पदाधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, ओमप्रकाश बाथम, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, जगदीश माहौर, नाथूराम माहौर, महेश प्रजापति, शिवकुमार शर्मा, नारायण माहौर, राकेश प्रजापति, सुघर सिंह प्रजापति, उमाशंकर कटारे, विवेक राना, अनंतराम माहौर, तिलक सिंह पवैया, रामनारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।