18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे छात्र-छात्रओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाएं

– नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर स्वयं आवेदन कर नाम जुडवाएं

भिण्ड, 23 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का कार्य प्रचलन में है, जिसके अनुसार एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण रहे छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाने हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है अथवा वोटर हैल्पलाईन एप, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल का उपयोग कर आवेदक स्वयं आवेदन कर सकता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने नोडल प्राचार्य शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड, प्राचार्य शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड, नोडल प्राचार्य शा. आईटीआई भिण्ड एवं जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि आप अपने अधीनस्थ संचालित समस्त शासकीय/ अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत दर्ज करवाना सुनिश्चि करें।