राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य 14 को करेंगे बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

भिण्ड, 13 सितम्बर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य 14 सितंबर को गोहद विधानसभा क्षेत्र के बाढ प्रभावित क्षेत्र गोहद नगर एवं ग्राम गंगादास का पुरा, बंधा बरथरा, ऐचाया, आलोरी, पिपरोली, बंजारे का पुरा, कठुवाहाजी, सिरसौदा, चंदहारा, खितौली, बगथरा, चितौरा, मकाटा, मौ नगर, ग्राम असोहना, मोहदीपुरा, अंधियारीकलां, रसनोल, निवरोल, हवीपुरा, बघराई का दौरा कर आमजन से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी भाजपा युवामोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामअख्तियार सिंह गुर्जर ने दी है।

दिनदहाडे भैंस चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा रौन से अज्ञात चोर दिनदहाडे गौडा में बंधी भैंस चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फरियादी अनिल पुत्र राकेश शर्मा उम्र 35 साल निवासी कस्बा रौन ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में उसके गौडा में बंधी भैंस को कोई अज्ञात चोर खोल ले गया।