भिण्ड, 11 सितम्बर। माकर््सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की क्षेत्रीय कमेटी के बैनर तले क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
माकपा क्षेत्रीय समिति के सचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि हमने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएमओ यशवंत राठौर को कई बार अवगत कराया है, लेकिन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्हें समस्याओं को सुनने के लिए समय ही नहीं है, वर्षा से पहले मौखिक रूप से अवगत कराया था कि नाले नालियों की सफाई कराई जाए, लेकिन जब पहली बरसात हुई वैसे ही लोगों के घरों में पानी भर गया, फोन करके बताया तो सीएमओ मौके पर पहुंच गए, जब उन्होंने देखा और कहा कि कल जेसीबी चलवा दूंगा और नाले की सफाई हो जाएगी, लेकिन आज तक सफाई नहीं कराई गई। इसी प्रकार से निम्नलिखित समस्याएं हैं जैसे- नाले की सफाई तत्काल कराई जाए, मालनपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट शीघ्र लगाई जाए, वर्ष 2023 में शौचालय स्वीकृत हुए थे उन्हें बनबाया जाए, मालनपुर क्षेत्र में आवारा गायों व सांडों को लेकर गौशाला में जाएं, नगर परिषद मालनपुर में वर्ष 2023 में आवासों के फार्म भरे गए उनकी सूची बाहर चस्पा की जाए, नगर परिषद में जो कच्ची गलियों में लोग निकल नहीं पा रहे उनमें मुरम बिछाई जाए या पक्का कराया जाए, वार्ड क्र.छह में साफ-सफाई नहीं की जा रही तथा भ्रमण के दौरान देखा तो कई वार्डों में सफाई नहीं की जा रही है सफाई की व्यवस्था शीघ्र कराई जाए, नगर परिषद क्षेत्र में मच्छरों के काटने से मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही हैं और डेंगू जैसी बीमारी भी फेल सकती है, इस बचाव हेतु नगर परिषद के सभी वार्डों में दवा का छिडकाव कराया जाए।
आगामी सात दिवस के अंदर अगर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो माकर््सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलन, धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद मालनपुर की होगी। इस मौके पर जनवादी महिला समिति की राज्य सदस्य अनीता गोस्वामी, वरिष्ठ मजदूर नेता सीटू जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा, माकपा की क्षेत्रीय समिति के सदस्य व ब्रांच सचिव श्रीलाल माहौर, बल्ली बाथम, रामगोपाल बाल्मीक, विमला कुशवाह, रणवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।