नल-जल योजना में ठेकेदार की मनमानी, मालनपुर में कई जगह उखाडी सीसी सडकें

– कई जगह अधूरी मरम्मत कर छोड रहे गलियां, लोगों एवं स्कूली बच्चों को निकलने में हो रही परेशानी

भिण्ड, 11 सितम्बर। मालनपुर नगर में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत मालनपुर क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा सभी 15 वार्डों की गलियां में जेसीबी द्वारा खुदाई कर सीसी रोडो को तहस-महस कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार कई वार्ड में मरम्मत का कार्ड चालू है, लेकिन कई जगह में पूर्ण तरीके से मरम्मत नहीं की जा रही है, कई जगह बडे गहरे गड्ढे कर छोड दिए गए हैं। जिस कारण वहां से निकलने वाले स्कूली बच्चों को आम लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना रोजाना करना पड रहा है। खुदाई से हुए ऊबड-खाबड रास्ते पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है, जहां कई प्रकार के खतरनाक मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं, उनसे कई बडी बीमारियों का आमजन को खतरा बना हुआ है, लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है।

नगर के अजय शर्मा, विशंभर गौड, अरविन्द आदि लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने खुदाई की है, जिससे पूरी सीसी रोड खराब हो गई, इसकी मरम्मत भी पूरी नहीं कर रहे हैं, आधी-अधूरी मरम्मत कर ठेकेदार छोड रहे हैं, इस कारण कई लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है।
ठेकेदार को ही करनी है मरम्मत
जानकारी के अनुसार नगर परिषद मालनपुर के कुछ वार्ड में कार्य पूर्ण होने को है, लेकिन कई वार्डों की गलियों में रास्ते की खुदाई के बाद गलियों-गलियों के मोडों की ढलाई व मरम्मत नहीं की गई है, गहरे-गहरे गड्ढे कर छोड दिए गए हैं, जिस कारण गलियों में चलना निकलना मुश्किल हो गया है। ठेकेदार द्वारा गड्ढों को भी ठीक ढंग से नहीं भरा गया है, जबकि सरकारी निर्देश के अनुसार योजना के तहत पानी की पाइप बिछाई गई है, उसेकी मरम्मत का जिम्मा ठेकेदार का है। ऐसी स्थिति कई गलियों की है, खुदाई के बाद मरम्मत नहीं हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ठेकेदार की कई अधिकारियों से साथ सांठगांठ है, तभी तो अभी तक मालनपुर में चल रही बडी नल-जल योजना जो कि 14 करोड की है, जिससे संबंधित अभी तक कोई अधिकारी ना ही मुआयना करने पहुंचे हैं, ना ही किसी प्रकार के लिए कोई प्रशासनिक अधिकारी जांच के लिए आए है।

इनका कहना है-

अमृत योजना 0.2 के शमन में टीसीएस कंपनी को नियुक्त किया है, इसकी देखभाल का जिम्मा उन पर है। अगर ऐसा है तो मैं उनको इस बारे में अवगत करा दूंगा।
यशवंत राठौर, सीएमओ, नगर परिषद मालनपुर