फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड, 31 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्षध्सचिव अथवा प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय, एसडीएम लहार विजय यादव सहित अन्य अधिकारी, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में कार्यक्रम जारी किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूचित करने का आग्रह किया गया है।