भिण्ड, 23 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 28 अगस्त बुधवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख, 29 अगस्त गुरुवार को सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 31 अगस्त शनिवार को दोपहर तीन बजे तक अभ्यर्थियों के नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख एवं अभ्यर्थिता के नाम वापिसी के ठीक बाद निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा।
इसी प्रकार 11 सितंबर बुधवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। उसी दिन 11 सितंबर बुधवार को ही मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मतगणना केवल पंच पद के लिए की जाएगी। 15 सितंबर रविवार को सुबह आठ बजे से सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकास खण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों की गणना होगी। 18 सितंबर बुधवार को सुबह 10.30 बजे से पंच पद की मतदान केन्द्रों पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं पंच पद की विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा, 15 सितंबर रविवार को सुबह 10.30 बजे से सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकास खण्ड स्तरीय सारणीकरण किया जाएगा। इसके बाद 18 सितंबर बुधवार को सुबह 10.30 बजे से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।