ग्वालियर, 23 अगस्त। ग्वालियर रेंज के नवागत डीआईजी अमित सांघी ने गुरुवार को ग्वालियर पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेंज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। ग्वालियर जैसे शहर में एसएसपी पद पर वह पूर्व में कार्य कर चुके हैं और यहां की प्रवृत्ति समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने के लिए पूरी शिद्दत से काम करेंगे।
नवागत डीआईजी अमित सांघी ने बाद में ग्वालियर रेंज के आईजी अरविन्द सक्सैना से भी कार्यालय जाकर शिष्टाचार भेंट की। वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी उनका स्वागत कर बधाई दी। इससे पूर्व डीआईजी अमित सांघी अचलेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।