-15 अगस्त को होगा कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों के नाम घोषित
भिण्ड, 13 अगस्त। बाबा जनकराम ट्रस्ट द्वारा आगामी 15 अगस्त को जिले में 10वीं और 12वीं के सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को इस साल भी प्रावीण्य छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति प्रदान करने के क्रम में तीसरा वर्ष है।
जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवचरण उपाध्याय ने बताया कि 10वीं के छात्रों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने पर एक हजार, 750 एवं 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हंै। 12वीं के छात्रों को 1100, 800 एवं 500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं। यह छात्रवृत्तियां प्रति वर्ष जिले के सर्वोच्च अंक वाले विद्यार्थियों को 15 अगस्त से एक वर्ष प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिन छात्रों को 15 अगस्त को छात्रवृत्ति दी जानी है, उनके नामों की घोषणा की गई है। उनमें गुनगुन शाक्य कस्तूरी देवी कन्या उमावि भिण्ड, गौरव कुमार शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड एवं जतिन सिंह वंडर पब्लिक सेंट्रल मिहोना तथा 12वीं कक्षा के कला समूह से संदीप सिंह, अंजलि बघेल एवं खुशी शर्मा सभी छात्र सिटी सेंट्रल उमावि भिण्ड, गणित एवं विज्ञान समूह से सुमित शर्मा किशोरी पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल भिण्ड, मोनिका एएस ऐकडमी लहार रोड ऊमरी,अनुष्का पाठक शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड एवं सत्यम राठौर शा. बालक उमावि लहार। कॉमर्स संकाय से कल्याणी शर्मा एमजी कॉन्वेंट उमावि फूफ, देवांश जैन टीडीएस अकादमी उमावि मेहगांव एवं आकांक्षा शर्मा बालाजी उमावि मिहोना को चुना गया है।