कॉल सेंटर हेतु ऑनलाईन निविदा नौ तक

भिण्ड, 17 जून। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि मप्र राज्य लोकसेवा अभिकरण भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कॉल सेंटर संचालन हेतु मेनपावर उपलब्ध कराए जाने के लिए ऑनलाईन निविदा बेवसाईट पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की जा रही है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि इच्छुक निविदाकार ऑनलाईन निविदा नौ जुलाई को शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। निविदा आरएफटी व अन्य जानकारी जिले/ विभागीय बेवसाईट से प्राप्त एवं डाउनलोड की जा सकती है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई शनिवार को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एवं स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए किया जाना है। संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर कहा कि 10 जुलाई शनिवार को नेशनल लोक अदालत के आयोजन में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एवं स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए किया जाए। जिसमें चिन्हित किए गए मुकद्दमा पूर्व प्री-लिगिटेशन एवं न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य निम्न प्रकृति के प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जाएगा।