– पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के यहां चोरों का धावा
भिण्ड, 31 जुलाई। पुलिस की निष्क्रियता के चलते गोहद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गोहद में नशा का विक्रय, जुआ, सट्टा का कारोबार जोरो पर है, जिससे चलते चोरी की घटना घटित हो रही हैं। कुछ चोरी की घटनाएं ऐसी है जो थाने तक नहीं पहुंचतीं, क्योंकि चोरी गई चीजों की कीमत बहुत कम होती है, जिससे आमजन पुलिस के सवाल-जवाब के चक्कर में नहीं पडना चाहता। गोहद के वर्तमान थाना प्रभारी की कार्यशैली ऐसी प्रतीत होती है कि फरियादी ही अपने आपको अपराधी समझने लगता है और वो थाना जाने से कतराता है। जबकि शासन के मुखिया ने पुलिस को जनता के साथ व फरियादी के सरल सहज व्यवहार करने की नसीहत दी है। चोरी का ऐसा ही मामला गोहद में नजर आया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व भाजपा महामंत्री के निवास पर चोरों में धावा बोल दिया। पूर्व नगर पालिका रामसिया जाटव ले अनुसार थाने में प्राथमिकी दर्ज करने में उनको बहुत मशक्कत करनी पडी, पुलिस द्वारा उनसे ऐसे सवाल जवाब किए जैसे उन्होंने थाने आकर बहुत बडी गलती कर दी और उनकी दो लाख 70 हजार की चोरी केवल 94 हजार 400 ही दर्ज की गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
फरियादी राहुल बरे पुत्र रामसिया बरे (जाटव) निवासी पुराना घनश्यापुरा वार्ड क्र.एक गोहद के अनुसार बताया कि मेरा ग्राहक सेवा केन्द्र बैंक ऑफ इण्डिया मालनपुर की शाखा गोलंबर तिराहा गोहद में चलाता हूं। सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे मैं अपने परिवार के साथ खाना खा पीकर अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चले गए। रात्रि करीब 11.45 बजे लाईट जाने पर मेरे पिता रामसिया घर के बाहर लेट गए थे और में व मेरी पत्नी अत्तूदेवी, भांजी चायना व मां मीना छत के ऊपर लेटने के लिए चले गए थे। सुबह करीब चार बजे मेरी मां मीना ने मुझे आवाज लगाई कि बेटा राहुल तेरा काला बैग बाहर बडे गेट के पास पडा है। तब मैंने आवाज सुनकर गेट के पास गया, तो मुझे मेरा काला बेग पडा दिखा, मैंने सोमवार को बैंक ऑफ इण्डिया मालनपुर से निकाले हुए 94 हजार 400 रुपयों बांकी रुपए मेरे पास रखे थे, मेरी बीएड की फायनल की मार्कशीट व आधार कार्ड अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए।
इनका कहना है-
मेरे घर से चोरों द्वारा दो लाख 70 हजार की चोरी की गई मगर पुलिस द्वारा केवल 94 हजार 400 रुपए की लिखी गई। पुलिस द्वारा मुझसे ऐसे सवाल किए गए जैसे मैंने थाने में आकर कोई गलती कर दी हो, मेरा रुपया चोरी हो गया और पुलिस मुझसे आयलर विभाग की तरह पैसे कहां से आए की पूछताछ कर रही थी। मशक्कत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।
रामसिया जाटव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोहद