दहेज प्रताडना के मामले पांच के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 31 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम माता का पुरा सिकरौदा निवासी एक विवाहित महिला ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध धारा 84, 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया संगीता पत्नी विजय कुमार उम्र 29 साल निवासी ग्राम माता का पुरा सिकरौदा (मायका) ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजनों ने 22 जून 2016 से चार जुलाई 2024 तक उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर प्रताडित किया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपीगण अजय कुमार, विनोद कुमार, कस्तुरी, श्रीमती सुनीला, प्रहलाद सिंह बघेल निवासीगण ख्याला विष्णु गार्डन दिल्ली के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।