भिण्ड, 31 जुलाई। जिले के शहर कोतवाली एवं फूफ थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 281, 125(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी अंकित सिंह पुत्र माधव सिंह बघेल उम्र 25 साल निवासी स्वतंत्र नगर भिण्ड ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसकी भतीजी अपनी स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी, तभी मेला ग्राउण्ड के बाहर कॉम्प्लैक्स के सामने बायपास रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। उधर फूफ थाना पुलिस को फरियादी राकेश पुत्र छोटेलाल रावत उम्र 28 साल निवासी बीटीआई रोड शिवहरे का पुरा भिण्ड ने बताया कि मंगलवार की शाम को वह चाचा के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी फूफ कस्बे में मरघटा के सामने भिण्ड-इटावा रोड पर सेंट्रो कार क्र. एम.पी.30 सी.7402 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी कार में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसके चाचा घायल हो गए।