सांसद की गैर मौजूदगी में दीवार पर चस्पा किया ज्ञापन
केन्द्र की बहरी सरकार को जगाने के लिए सांकेतिक रूप से चलाए आवाज वाले पटाखे
भिण्ड, 08 अक्टूबर। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दामों में दिन प्रतिदिन हो रही वृद्धि को लेकर शुक्रवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव शालू पुरोहित एवं पूर्व जिलाध्यक्ष आशीर्वाद शर्मा के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद संध्या राय के बंगले पर ज्ञापन देने पहुंचे, जब सांसद महोदया बंगले पर नहीं मिलीं तो कार्यकर्ताओं ने बंगले बाहर नारेबाजी करना शुरू कर दी और बहरी सरकार को सुनाने के लिए आवाज वाले पटाखे भी चलाए। तत्पश्चात ज्ञापन की कॉपी बंगले के गेट पर चस्पा कर विरोध प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से सांसद महोदया का ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया है कि आज आमजन महंगाई के कारण त्रस्त है। पेट्रोल, डीजल के दाम 100 रुपए से भी काफी ऊपर पहुंच गए हैं, जिस कारण न सिर्फ आवागमन महंगा हुआ है, बल्कि किसान के लिए आवश्यक खाद-बीज, मध्यम वर्ग के लिए आवश्यक तेल, सब्जी, दाल, शक्कर इत्यादि खाद्य वस्तुएं भी बेहद महंगी हुई हैं। यह महंगाई हाल ही में नहीं बढ़ी, बल्कि विगत कई माहों से अनवरत बढ़ती जा रही है। ऐसे में आमजन की इन मुश्किलों की आवाज केन्द्र सरकार तक न पहुंच पाना आपकी नाकामी का प्रतीक है। क्योंकि लोकतंत्र के मन्दिर (संसद भवन) में हमारी आवाज की प्रतिनिधि आप हैं और वर्तमान परिस्थितियों से यह स्पष्ट हो चुका है या फिर कहें हमारी आवाज केन्द्र सरकार या प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंच सकी है। क्या इसका कारण दिल्ली में बैठे निजाम का बहरापन है? अभी कुछ ही दिवस पूर्व शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती थी, उन्होंने दिल्ली विधानसभा में सांकेतिक बमबारी कर अपनी गिरफ्तारी देने के दौरान कहा था ”बहरों को सुनाने के लिए धमकों की जरूरत होती है” इसी तर्ज पर आज युवा कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस दाम के विरोध में आमजन की आवाज केन्द्र सरकार तक पहुंचाने के लिए सांकेतिक धमाके, आपके सरकारी आवास के बाहर किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि शहीद भगत सिंह जी की शहादत को याद करते हुए इन धमाकों की आवाज केन्द्र सरकार तक आपके माध्यम से पहुंचेगी।
प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शालू पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीर्वाद शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह, शिवांश शर्मा, शिवम सेंथिया, अजा जिलाध्यक्ष सत्यपाल अगरैया, योगेश शाक्य, विनोद जाटव, प्रियांशु यादव, कमलेश जाटव, राजीव जाटव, अभय राजावत, आशीष सोनी, शिवम अग्रवाल, अंकित गोयल, संकेत पुरोहित, रोहित शर्मा, सोहेल पठान, हासिम खान, प्रतीक बरुआ सहित आधा सैंकड़ा कार्यकर्ता मौजूद थे।