गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
भिण्ड, 31 दिसम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हरीराम की कुईया के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जो थाना प्रभारी की समझाइश के बाद खोला गया।
जानकारी के अनुसार रामविलास पुत्र जनवेद जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम इकहरा रविवार की सुबह रोज की भांति मालनपुर में फैक्ट्री से कम कर साइकिल से अपने घर जा रहा था, वह हरीराम की कुईया पर पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर साइकिल से उछलकर दूर जाकर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस और डायल 100 मौके पर पहुंची और एंबुलेंस द्वारा उसे स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मालनपुर पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जैसे ही इस घटना की खबर ग्रामीणों को लगी तो परिजनों को साथ लेकर शव को हाईवे पर रखकर गुरीखा पेंडा के पास हाइवे पर चक्का जाम कर लगा दिया। चक्का जाम की खबर सुनते ही मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. संतोष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया, उसके बाद उन्होंने जाम खोल दिया।