स्वराज अभियान बैंक लिंकेज ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 01 अक्टूबर। गरीब अति गरीब परिवारों के लिये आजीविका मिशन बहुत बड़ा मंच हैं, जिसके माध्यम से गरीब परिवार स्व सहायता समूह से जुड़कर अपनी आर्थिक, सामाजिक एवं नेतृत्व करने की क्षमता में बढ़ोतरी कर रही है, जिसका उदाहरण जिला पंचायत सभागार में उपस्थित समूह की दीदियों से नजर आ रहा है। यह बात सांसद श्रीमती संध्या राय द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम जनकल्याण एवं स्वराज अभियान बैंक लिकेंज ऋण वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि दीदियां सेनेटरी नेपकिन, आजीविका वॉशिंग पाउडर, मशाले इत्यादि गतिविधियां कर अपने व अपने परिवार की आजीविका चलाने में भागीदारी कर रही हैं। इस कार्य को और बेहतर करने के लिये आजीविका मिशन द्वारा आजीविका फण्ड राशि 75 लाख एवं बैंक द्वारा वित्तीय सहायता राशि एक करोड़ 45 लाख प्राप्त कराई जा रही है। मेरा सभी दीदियों से अनुरोध है कि समूह को जो भी राशि प्राप्त हो रही है, उसे कोई गतिविधि करने में ही उपयोग करें, जिससे आपकी आय बढ़ेगी।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस. द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद की सराहना करते हुए अच्छे उत्पाद बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं भूमिका जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा बताई गई। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य कु. अंशु अरेले एवं लीड बैंक मैनेजर सुशील कुमार वर्मा उपस्थित रहे। संचालन जयवीर सिंह कुशवाह एवं आभार प्रदर्शन शैलेन्द्र कुमार समुद्रे ने किया।