आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोहद सीएमओ ने किया लोगों को जागरूक

भिण्ड, 30 सितम्बर। शासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सभी जनपद एवं नगर पालिकाओं में मनाया जा रहा है, जिनमें स्थानीय निवासियों को गीला कचरा सूखा कचरा अपशिष्ट पदार्थ आदि को अलग-अलग डालने एवं वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपनी टीम के साथ जगह-जगह जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। लेकिन कई जगह यह कार्यक्रम महज औपचारिकता बन गया है। नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को सलाह दी जा रही है कि बरसात का पानी कहीं भी इकट्ठा ना होने दें, अपने आस-पास सभी जगह साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखें, गंदगी ना फैलाएं, कचरे को यथा स्थान एवं नगर पालिका द्वारा वालों आने वाले कचरा वाहनों में ही फेंके, जिससे वातावरण प्रदूषित नहीं होगा। कार्यक्रम मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश कुमार दुबे, स्वछता प्रभारी आकाश त्यागी, सहायक स्वच्छता प्रभारी आशीष शर्मा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, सतेन्द्र शर्मा, रिषी शर्मा, अमन श्रीवास्तव, बंटी खटीक, सहायक राजस्व निरीक्षक सोनू परिहार, सूरज शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर रामकिशोर भटेले, अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।