भिण्ड, 30 सितम्बर। नारायण सेवा समिति भिण्ड द्वारा अनंतश्री विभूषित काशीधर्मपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ महाराज के सानिध्य में गुरूवार को अमन आश्रम परा तहसील अटेर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया किया।
इस मौके पर श्री काशीधर्मपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में देव विग्रहों के अलावा जीव-जंतुओं एवं वृक्षों अर्थात प्रकृति पूजन का विशिष्ट स्थान है। प्राचीन काल से ही सनातन धर्म में ऋषि-मुनियों द्वारा प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समय-समय पर जनमानस के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होता आया है। क्योंकि ‘अयं ही परमो लाभो नृणां साधु समागम:Ó वैदिक सनातन धर्म में साधु (महापुरुषों) का समागम प्राप्त होना परम लाभ है। क्योंकि भारतीय समाज महापुरुषों का सान्निध्य, आत्मोन्नति, साधना की परम समृद्धि प्राप्त कर विश्व कल्याण, आत्म कल्याण का संपादन करता है। कार्यक्रम में समाजसेवी दशरथ मूढ़ोतिया, प्रमोद त्रिवेदी, एडवोकेट रविन्द्र शर्मा, सोमेश उपाध्याय, दधीच सिंह पटेल, किशोर लाल शाक्य, शिवानंद भारद्वाज, निशु चौहान एवं अन्य भक्तों ने सहभागिता की।