वृद्धजन दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज

भिण्ड, 30 सितम्बर। जिला चिकित्सालय भिण्ड में एक अक्टूबर को राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमें 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के शुगर एवं बीपी, कैंसर तथा आंखों की जांच की जाएगी एवं निर्धारित दिनांक को ही निराश्रित भवन में भी कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैंप में डॉ. पुलक जैसवानी, डॉ. प्रभात उपाध्याय, डॉ. विनीत गुप्ता उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं वृद्धजनों को देंगे।
सिविल सर्जन, सह अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय भिण्ड डॉ. अनिल गोयल एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. देवेश शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में आकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं। डॉ. गोयल ने बताया कि जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को छड़ी एवं चश्में विवरित किए जाएंगे।