भिण्ड, 10 नवम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.दो लहार निवासी एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 376, 2एन, 506, भादंवि के तहत नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.दो लहार निवासी 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में जब वह अपने घर में अकेली थी, तभी आरोपीगण अनूप दीक्षित एवं प्रमोद दीक्षित निवासी ग्राम बरही थाना रावतपुरा उसके घर में घुस आए और उसके साथ जबरन मुंह काला किया। आरोपियों ने महिला को धमकी दी है कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देंगे।