करणी सेना के विरोध में यादव समाज ने किया प्रदर्शन
भिण्ड, 29 सितम्बर। यादव समाज को समाज को जातिसूचक गालियां देने वालों पर एफआईआर की जाए। यह बात यादव समाज यदुवंशी संगठन के पदाधिकारी एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव ने आक्रोश रैली के दौरान कही। यह आक्रोश रैली लहार न्यायालय परिसर में करणी सेना के विरोधी नारे लगाते हुए निकाली गई। साथ ही संजय यादव के नेतृत्व में यादव समाज ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड के नाम शिकायती ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग के साथ कहा गया है कि मप्र के छतरपुर जिले में बीते दिनों करणी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने यादव समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे यादव समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। करणी सेना द्वारा इस तरह की नारेबाजी कर सौहार्द बिगाडऩे का कार्य किया जा रहा है। इसलिए ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए। करणी सेना की इस हरकत से लहार में यादव समाज के लोगों मे भारी आक्रोश देखने को मिला। संजय यादव ने कहा कि अगर संबंधित लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो यादव समाज एकत्रित होकर विशाल प्रदर्शन करेगा। उधर इस दौरान माधव यादव, चंद्रपाल यादव, प्रदीप यादव, आशीष यादव, आकाश यादव, करुण यादव, राहुल यादव, पवन यादव, रामगोपाल यादव, सोनू यादव, दीपू यादव, राकेश यादव, सोनू यादव लिलवारी आदि ने लहार थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।