भिण्ड, 29 सितम्बर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भिण्ड जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया की बिगत दिनों पहले प्रदेश अध्यक्ष दादा जीवन सिंह शेरपुर पर लगाए गए झूठे मुकद्दमे अगर बापिस नहीं लिए और बाढ़ ग्रस्त किसानों को सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं दी गई एवं आरक्षण के लिए करणी सेना विधानसभा घेराव जल्द करेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष ने संगठन का विस्तार भी किया। जिसमें शीपु भदौरिया जिला उपाध्यक्ष भिण्ड, अमन भदौरिया मण्डल अध्यक्ष पीपरी, अमन भदौरिया ब्लॉक अध्यक्ष अटेर, राजासिंह राजावत विधानसभा अध्यक्ष लहार पद पर नियुक्त किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा संगठन ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, उसे में लग्न ओर मेहनत से निभाउंगा। बैठक में चंबल संभाग प्रभारी लविसिंह तोमर, जिला संगठन मंत्री आशीष सिंह राजावत, धर्मेन्द्र भदौरिया, हरी भदौरिया डोंगरपुरा, केडी भदौरिया मसूरी, सौरभ तोमर, वैभव भदौरिया, माधो राजावत आदि लोग उपस्थित रहे।