भिण्ड, 31 अक्टूबर। शामावि क्र.दो गोहद में मंगलवार को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट श्रीमती सरिता पारस के मुख्य अतिथि में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर न्यायाधीश सरिता पारस ने अपने उदबोधन में बताया कि हम सभी को निर्भय होकर कार्य करना है। बालक-बालिकाओं को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का सम्यक रूप से विचार करते हुए अपने अध्ययन को पूर्ण करना है तथा प्रसन्नचित होकर अध्ययन करना है। किसी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। न्यायालय द्वारा मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए कार्य करते हुए सभी को सुरक्षा की गारंटी प्रदान की जाती है और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को दण्डित करने का सतत प्रयास किया जाता है, समाज में शांति एवं सदभाव बना रहे यह प्रयास किया जाता है। उन्होंने बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के प्रश्न करते हुए उनके मन के भावों को समझने का प्रयास किया और कुछ कक्षाओं में उन्होंने बालक-बालिकाओं को हिन्दी विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर न्यायाधीश का स्वागत किया तथा परिवार के सदस्यों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में शा. उत्कृष्ट विद्यालय के उपप्राचार्य धर्मेन्द्र भदौरिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक आचार्य बृजमोहन शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक चित्रकांत तिवारी एवं विद्यालय परिवार के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।