सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मालनपुर बंद रहा सफल

भिण्ड, 27 सितम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में कांग्रेस, माकपा, आम आदमी पार्टी, सीटू, किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा, जनवादी महिला समिति, दलित मुक्ति मंच के संयुक्त तत्वावधान में मालनपुर क्षेत्र में बंद कराया गया। जो व्यापक रूप से सफल रहा।
बंद के दौरान मालनपुर हनुमान चौराहे पर सभा की गई। सभा को जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, वरिष्ठ मजदूर नेता देवेन्द्र शर्मा, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा, किसान नेता वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, जनवादी महिला समिति की अनीता गोस्वामी, रामअवतार बाथम, परमाल सिंह तोमर, नारायण शर्मा, महबूब खान, कृष्णा कुशवाह, श्रीलाल माहौर, रामप्रसाद जाटव, सोवत खान, मास्टर रामगोपाल बाल्मीक, रामसेवक बाल्मीक, राजकुमार राजावत, बल्ली बाथम आदि लोगों ने संबोधित किया। सभा का संचालन दलित मुक्ति मंच के नेता हरगोविन्द सिंह जाटव ने किया। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक क्षेत्र में तमाम नेता बंद को सफल बनाने के लिए छोटी-छोटी टुकडिय़ों में घूम-घूम कर बंद कराने की अपील करते रहे ।