राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भिण्ड की टीम आज होगी रवाना

भिण्ड, 05 अक्टूबर। 56वी जूनियर सब जूनियर अंडर-18, अंडर-16, अंडर-14 बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में सात और आठ अक्टूबर को आयोजित हो रही है, जिसमें भाग लेने के लिए भिण्ड से 10 खिलाडियों का दल छह अक्टूबर को भोपाल के लिए रवाना होगा। जिसमें बालिकाओं की ऊंचीकूद में सेजल भदौरिया और बालक वर्ग में अंबुज सिंह भदौरिया लंबीकूद, नितिन सिंह ऊंचीकूद, भानुप्रताप सिंह परिहार 800 मीटर, वंश शर्मा 100 मीटर, हरदीप सिकरवार 800 मीटर, कृष्णकांत शर्मा 200 मीटर, रामभरत सिंह तीन हजार मीटर, निशांक तीन हजार मीटर दौड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करेंगे।
एथलेटिक्स के जिला सचिव राधेगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी एथलेटिक्स खिलाडी खेल व कल्याण विभाग से कोच बृजबाला यादव के सानिध्य में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन सभी खिलाडियों को भिण्ड एथलेटिक्स संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, गगन शर्मा, भूरे यादव सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।