अतिशय क्षेत्र पावई मन्दिर में जलधारा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 24 सितम्बर। श्री 1008 भगवान नमिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर अतिशय क्षेत्र पावई में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान नमिनाथ के ऊपर वार्षिक जलधारा कार्यक्रम में सुबह भगवान का नित्य अभिषेक पूजन के पश्चात दोपहर में पं. शशीकांत शास्त्री द्वारा पंचपरमेष्ठी विधान का आयोजन किया गया। तत्पश्चात भगवान की पालकी शोभायात्रा गांव में ढोल बाजों के साथ गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची वहां पर भगवान का अभिषेक हुआ।

श्रृद्धालुओं ने रखी शिलाएं

अतिशय क्षेत्र पावई में भगवान नमिनाथ का विशाल नवीन जिनालय बनने जा रहा है, जिसके निर्माण के लिए श्रृद्धालुओं द्वारा शिलाएं लेकर विधि विधान के साथ स्थापित की गई। मनोज जैन ने बताया कि अतिशय क्षेत्र पावई में विशाल एवं भव्य जिनालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो आने वाले समय में जब यह मन्दिर बनकर तैयार होगा। यह संभाग का पहला ऐसा अद्भुत मन्दिर होगा जिसे लोग दूरदराज से देखने के लिए आएंगे।