भिण्ड, 20 सितम्बर। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पर्यूषण पर्व के पश्चात क्षमावाणी पर्व कीर्तिस्तंभ जैन मंदिर परिसर में 21 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए मनोज जैन ने बताया कि पर्यूषण पर्व के समापन पर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शोभायात्रा किला जैन मन्दिर से निकाली जाएगी जिसमें नगर के विभिन्न जैन मन्दिरों के रथ पर श्रीजी सवार होकर नगर का भ्रमण करते हुए बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार होते हुए लश्कर रोड स्थित कीर्तिस्तंभ जैन मन्दिर पहुंचेंगे, वहां पर भगवान का अभिषेक शांतिधारा का आयोजन किया जाएगा और समाज के सभी वर्ग के लोग वर्ष भर में हुई गलतियों के लिए एक दूसरे से क्षमा याचना करेंगे।