बिलाव गांव से हुई चोरी का खुलासा, जेबर बरामद

भिण्ड, 03 अगस्त। ऊमरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के बिलाव गांव में विगत माह हुई चोरी के मामले का खुलास करते हुए चोरी गए जेबरों को बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मुरली पुत्र अर्जुन परिहार निवासी ग्राम बिलाव ने गत 21 जुलाई को अपने पडौसी राजेश पुत्र छोटेलाल राजावत एवं पदम सिंह पुत्र जगमोहन सिंह परिहार के साथ ऊमरी पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20-21 जुलाई की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने उसके तथा पडौसी राजेश राजावत एवं पदम सिंह के घर से सोने चांदी के जेबरात चोरी कर लिए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत अपराध क्र.182/23 दर्ज किया गया। ऊमरी पुलिस द्वारा विगत एक अगस्त को ग्राम बिलाव में डकैती की योजना बनाते पकडे गए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपियों को पूछताछ के लिए न्यायालय से पीआर पर लिया गया। पूछताछ के दौरान उनमें से दो आरोपियों ने बिलाव गांव में हुई इस चोरी की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सामान में से चांदी की एक करधनी, एक जोडी पायल तथा सोने की एक बेसर बरामद की गई। डकैती की तैयारी के मामले में अन्य आरोपियों से पूछताछ पर तीन कारतूस एवं 38 खाली कारतूस भी जब्त किए गए।