लहार में सीएम राइज विद्यालय बना तालाब, नहाते नजर आए बच्चे

भिण्ड, 03 अगस्त। गुरुवार को सुबह से ही जिले में चल रही झमाझम बारिश के कारण लहार नगर का सीएम राइज विद्यालय क्र.दो परिसर तालाब बन गया और विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं तालाब में नहाते हुए नजर आए।
जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले में गुरुवार की सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, इसी के चलते लहार नगर के मंगला देवी मन्दिर के पास स्थित सीएम राइज विद्यालय क्र.दो बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो गया। विद्यालय प्रांगण में पूरी तरह पानी भर गया और शिक्षा व्यवस्था चौपट होते हुए नजर आए वही इस माहौल का विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं ने फायदा उठाया और तालाब में नहाते हुए नजर आए।
गौरतलब है कि लहार में विद्यालय क्र.दो को सीएम राइस विद्यालय की मान्यता तो दे दी गई है। लेकिन विद्यालय प्रांगण में सडक एवं प्रांगण पक्का ना होने के कारण बारिश के मौसम में हालात खराब हो जाते हैं। वहीं आज भी बारिश में विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाएं भी तालाब में से घुसकर विद्यालय से बाहर निकलती हुई नजर आई।